Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में सैंकड़ों शिक्षक जायेंगे केकड़ी।

शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में सैंकड़ों शिक्षक जायेंगे केकड़ी। बाड़मेर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 60वाँ प्रदेश ...

शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में सैंकड़ों शिक्षक जायेंगे केकड़ी।



बाड़मेर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 60वाँ प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 नवम्बर को केकड़ी, अजमेर में आयोजित होना तय हुआ है। इसके सफल आयोजन के लिए सभी जिलों और ब्लाॅक स्तरों पर तैयारियां चल रही है। सम्मेलन में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों के हितों और चुनौतियों पर दो दिन गहन चिंतन मनन किया जाएगा। 
संघ जिलाध्यक्ष चुतराराम सियाग ने बताया कि जिले के सभी 21 ब्लाॅकों में शैक्षिक सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। ब्लाॅक अध्यक्षों के नेतृत्व में शिक्षकों से संपर्क व संवाद किया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता भेराराम आर भाकर ने बताया कि शुक्रवार को रामसर ब्लाॅक क्षेत्र में शिक्षकों से संपर्क किया और पीले चावल देकर सम्मेलन में चलने का निमंत्रण दिया। 
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बामणिया, गोतमदास शर्मा, नवलाराम, इमरान खान, सुरेन्द्र कुमार लायकसिंह, बाबूराम सेजू, वीणा शर्मा, राधा, कमलेश कुमार, कैलाश शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं