जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा है वह अपनी मंजिल तक पहुंचा है : चौधरी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समाजसेवी चौधरी ...
जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा है वह अपनी मंजिल तक पहुंचा है : चौधरी
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समाजसेवी चौधरी ने निरीक्षण कर बच्चों से किया सवांद
@शौक़त सोलंकी
बाड़मेर/बायतु। मुख्यालय के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सोमवार को समाजसेवी तिलोक चन्द चौधरी ने औचक निरीक्षण कर बच्चों से सवांद किया। समाजसेवी चौधरी पिछले काफी दिनों से विद्यालयों में पहुंचकर विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन कराने का कार्य कर रहे है एवं विद्यार्थियों को मोटिवेट कर रहे। इस दौरान सोमवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ सवांद कर सवाल-जवाब किये और कहा, जो विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा है, वह अपनी मंजिल तक हमेशा पहुंचा है।
जीवन में लक्ष्य होने से मनुष्य को मालूम होता है कि उसे किस दिशा की और जाना है, वास्तव में असली जीवन उसी का है जो प्रस्तुतियों को बदलने का साहस रखता है, और अपना लक्ष्य निर्धारित करके अपनी राह खुद बनाता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा की कुछ ना करने से अच्छा है कुछ करना जो कुछ करता है वही सफल होता है। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है क्योंकि हर इंसान अपनी क्षमताओं के अनुसार ही लक्ष्य तय करता है। विद्यार्थी के लिए परीक्षा में प्रथम आना तो नौकरी पैसों वालों के लिए पदोन्नति खाना जबकि किसी ग्रहणी के लिए आत्मनिर्भर बनना उसका लक्ष्य हो सकता है। हालांकि हर मनुष्य को बड़ा लक्ष्य तय करना चाहिए क्योंकि उसे प्राप्त करने के लिए छोटे छोटे लक्ष्य बनाने चाहिए, जब हम छोटे छोटे लक्ष्य बनाते हैं और उन्हें हासिल करते हैं तो बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का आत्मविश्वास आ जाता है। बात करते हुए विद्यार्थियों को बड़े सपने रखें और उसको लिखें और हमेशा उस सपनों को देखें, समाज और परिवार के संस्कारों को हमेशा ध्यान रखें गुरुजनों का मान सम्मान करें ऐसी कई अन्य बातें विद्यार्थियों को बताई।
कोई टिप्पणी नहीं