Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली बाड़मेर के सुंदरा गांव पहुंची।

राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने  जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली बाड़मेर के सुंदरा गांव पहुंची। बा ड़मेर,2 नवंबर। सरहदी इलाक...

राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली बाड़मेर के सुंदरा गांव पहुंची।



बाड़मेर,2 नवंबर। सरहदी इलाकों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली बुधवार को बाड़मेर जिले के सुंदरा गांव में पहुंची। इस दौरान बीएसएफ के जवानों एवं ग्रामीणों ने रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया।
साइकिल रैली दल का सीमांत मुख्यालय गुजरात के क्षेत्र में आगमन पर सीमा चौकी सुंदरा में बीएसएफ के कार्यवाहक समादेष्टा राजेश नेगी ने स्वागत किया एवं रैली के सफल होने की शुभकामनाएं दी। यह दल सीमावर्ती गांव मिठराऊ से सुंदरा, पांचला, रोहिडी, मुनाबाव जैसिधर, राणा सिंह की ढाणी गांव से होते हुए तामलोर पहुंचेगी। 



साइकल दल का सभी ग्रामीण इलाकों में सीमावर्ती नागरिकों, स्कूली बच्चों व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने जोरदार स्वागत किया। रैली में पूरे रास्ते राष्ट्रभक्ति के नारे लगते रहे एवं राष्ट्रीय गीत गूंज रहे थे। सीमावर्ती क्षेत्र में रैली को लेकर काफी उत्साह जोश देखने को मिला। 



आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही इस बीएसएफ साइकिल रैली में 2 अधिकारी, 4 अधीनस्थ अधिकारी एवं 14 अन्य रैंक के कार्मिकों समेत 20 लोग शामिल हैै। उल्लेखनीय है कि यह साइकिल रैली जम्मू से 13 अक्टूबर को शुरू हुई और 13 नवंबर को बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय भुज गुजरात पहुंचेगी। इस दौरान यह साइकिल रैली 2117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस रैली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में जनसाधारण के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना हैै। रैली में शामिल जवानों का दल नशा मुक्ति शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ नव युवकों एवं विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल में सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं