बाड़मेर जिले में पांच सब स्टेशनों पर लगेगे अधिक क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर प्रस्ताव हुए स्वीकृत। बाड़मेर, 20 नवंबर। रबी की सीजन में किसानों ...
बाड़मेर जिले में पांच सब स्टेशनों पर लगेगे अधिक क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर प्रस्ताव हुए स्वीकृत।
बाड़मेर, 20 नवंबर। रबी की सीजन में किसानों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयासरत डिस्कॉम की ओर से जिले के पांच सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के लिए भेजे गए प्रस्ताव निगम की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे में अब इन सब स्टेशनों पर अधिक क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर आगामी दिनों में स्थापित किए जाएंगे जिससे हजारों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि उपखण्ड रामसर-गडरारोड़ के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन गडरारोड़, गिराब व खानियाना में व उपखण्ड ग्रामीण बाड़मेर में सनावड़ा एवं शहर द्वितीय बाड़मेर के अधिन हरियाली सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे गए थे जिनकी स्वीकृति हो गई हैं।
यहां स्थापित होगे अधिक क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर:
स्वीकृति अनुसार उपखण्ड रामसर-गडरारोड़ के अन्तर्गत गडरारोड़ सब स्टेशन पर स्थित 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगेगे जिससे गडरारोड़ गांव, खानियाली गांव, तामलोर, मुनाबाव, केकेवी, लालासर, बांडासर, त्रिमोही, महाजन का पार, अमीन का पार, कमाल का पार, लाले का तला व राहेलिया व बुठिया क्षेत्र के 5 हजार घरेलू व 330 कृषि उपभोक्ता, खानियानी सब स्टेशन में 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगने से रावतसर, करीम का पार, लालासर, खानियानी क्षेत्र के 400 घरेलू व 340 कृषि उपभोक्ता व गिराब में 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 3.15 एमवीए का एक व 5 एमवीए का एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से इससे जुड़े सुंदरा, नागाणाराय, गिराब सहित अन्य गांवों के 105 घरेलू व 345 कृषि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। इसी क्रम में शहर द्वितीय बाड़मेर में हरियाली सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 5 एमवीए का एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होगा जिससे नाराणियों की ढ़ाणी, प्रागाणियों की ढ़ाणी, नदी वाला कुंआ, दुर्गे का ट्यूबवेल, गिराब, भाडखा सहित आस-पास के क्षेत्र के 410 घरेलू व 151 कृषि उपभोक्ता एवं बाड़मेर ग्रामीण उपखण्ड में सनावड़ा सब स्टेशन में भी 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 5 एमवीए का एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होगा जिससे पूनासर, बाछड़ाउ, बुठ, जाखड़ो की ढ़ाणी, रामदेरिया व गरल के 2900 घरेलू व 460 कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। जल्द ही इन सब स्टेशनों पर अधिक क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर मंगवाकर किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं