Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। थली ( राजस्थान ) धोरा की धरती हिरणों की नगरी ताल छापर में आचार्य श्र...

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।



थली ( राजस्थान ) धोरा की धरती हिरणों की नगरी ताल छापर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के 2022 के चातुर्मास में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा 29 से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन संचय जैन की अध्यक्षता में शुरू हुआ। देशभर से लगभग 70 समितियों के लगभग 330 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी का स्वागत अभिनंदन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने। अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी को गत वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर देशभर में नगरीय क्षेत्र में तृतीय श्रेष्ठ समिति समान से सम्मानित किया गया। यह तेरापंथ समाज सिलीगुड़ी वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। यहां से उपस्थित रहे अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी चंडालिया, पूर्व अध्यक्ष अणुव्रत समिति के सुरेंद्र घोड़ावत, उपाध्यक्ष पंकज सेठिया, बजरंग सेठिया इत्यादि। सत्र 2022 - 24 के अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष अविनाश नाहर को मनोनीत किया गया। एवं सिलीगुड़ी से राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थानीय श्रीमान सुभाष सिंधि एवं अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी चिण्डालिया को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया यह संपूर्ण जानकारी स्थानीय सिलिगुड़ी प्रचार प्रसार मंत्री डिम्पल बोथरा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं