बायतु एबीवीपी कॉलेज इकाई का पुनर्गठन, सियोल अध्यक्ष और लीलड़ सचिव घोषित। बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा राजकीय...
बायतु एबीवीपी कॉलेज इकाई का पुनर्गठन, सियोल अध्यक्ष और लीलड़ सचिव घोषित।
बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा राजकीय महाविद्यालय बायतु में कॉलेज की इकाई का पुनर्गठन कर नगर अध्यक्ष रतनलाल राव और नगर मंत्री सुमेर कुमार मेघवाल की उपस्थिति में घोषणा हुई।
नगर अध्यक्ष रतनलाल राव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसके कार्यकर्ता 365 दिन छात्रों हितों के लिए लड़ते रहते है तथा छात्रों की आवाज को बुलंद करते है।
नगर मंत्री सुमेर कुमार ने बताया कि एबीवीपी से जुड़कर प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु कार्य करता है तथा समाज व सेवा का कार्य करता है।
राजकीय महाविद्यालय कॉलेज इकाई कार्यकारणी
इकाई अध्यक्ष विमला सियोल, उपाध्यक्ष सतीश मूंढ, इकाई उपाध्यक्ष विमला गोदारा, विशनाराम बेनीवाल, सवाई सोनी, इकाई सचिव प्रकाश लीलड़, इकाई सह सचिव जमना कूकणा, प्रेम पालीवाल, ओमप्रकाश प्रजापत, सुरेश सोलंकी, सोशल मीडिया संयोजक रूपकिशोर बाना, सोशल मीडिया सह संयोजक रवीना लोढा, इकाई कार्यकारिणी सदस्य जोगाराम मूंढ, विरधाराम, इमलेश बेनीवाल, चनणी चौधरी, एसएफडी संयोजक लूणाराम थोड़ी, एसएफडी सह संयोजक इंद्र कुमार चवदहिया, एसएफडी सदस्य संतोष कालुराम, चनणी बांगड़वा, एसएफएस संयोजक प्रेम पालीवाल, एसएफएस सह संयोजक भावेश शर्मा, एसएफएस समिति सदस्य मोहन लीलड़, नरपत चवदहिया, कलामंच संयोजक खेमाराम पंवार, कलामंच सहसंयोजक हनुमानराम मूंढ, समिति सदस्य घनश्याम धतरवाल, संतोष कुमारी, इकाई खेल संयोजक अमृत चौहान, इकाई खेल सहसंयोजक चुनाराम सेंवर, समिति सदस्य सोहनलाल मूंढ, गोपाल पंवार को नवीन जिम्मेदारी दी गई।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष श्रवण बैरड़, महासचिव प्रियंका गोलेछा, सयुक्त सचिव इन्द्र कुमार कोडेचा, एबीवीपी नगर सहमंत्री हेमाराम धतरवाल, सुरेश बेनिवाल, प्रज्ञा जैन, विजय लक्ष्मी, मनोज धतरवाल, हनुमान भील, चन्द्र प्रकाश, राजूराम गोदारा, लालाराम बेनिवाल सहित कार्यकता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं