Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सेड़वा, तेज रफ्तार सवारियों से भरा ट्रोला पलटा, कोई हताहत नहीं।

सेड़वा, तेज रफ्तार सवारियों से भरा ट्रोला पलटा, कोई हताहत नहीं। @ताज मोहम्मद  बाड़मेर/सेड़वा। थाना क्षेत्र के ढेम्बा गांव सरहद पर एक सवारियो...

सेड़वा, तेज रफ्तार सवारियों से भरा ट्रोला पलटा, कोई हताहत नहीं।




@ताज मोहम्मद 
बाड़मेर/सेड़वा। थाना क्षेत्र के ढेम्बा गांव सरहद पर एक सवारियों से भरा ट्रोला पलट गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार ट्रोला सेड़वा से ढेम्बा की तरफ जा रहा था, रास्ते में संतुलित होकर सवारियों से भरा ट्रोला पलट गया, आसपास के लोगों ने चोटिल हुए लोगों को निजी वाहन से सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद छूटी दे दी गई। तथा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रोले को वहां से सेड़वा थाने ले आई, और मामले की जांच कर रहे हैं।



आए दिन हो रही है इस तरह की दुर्घटनाएं

सेड़वा मुख्यालय सहित क्षेत्र के कई गावों में अवैध ट्रोले सवारियों से भरे हुए निकलते हैं, ये ट्रोले थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर ही सवारियां भर के निकलते हैं मगर आज दिन तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे ट्रोला संचालकों में भय दूर हो गया है।

पुलिस की आखों के सामने से कई निकले

ट्रोला पलटने के दस मिनट बाद ही पुलिस मौके पर थी बावजूद इसके कई ट्रोले सवारियां भरकर निकलते नजर आए मगर पुलिस रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

सवारी ट्रोले दे रहे हैं हादसे को न्योता आखिर कब जागेगा विभाग

इन ट्रॉलो की सवारी के चक्कर में आगे निकलने की होड़ मची होती है, जिससे कई बार आपस में लड़ाइयां भी हुई है, और मामूली हादसे भी हुए, बावजूद इसके भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। सेड़वा मुख्यालय से सालारिया, सिंहार, ढेम्बा, पूंजासर, बीसासर, जानपालिया, सहित कई गावों से सवारियां भरकर लाते ले जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं