हाथमा में ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। @देवीसिंह देवड़ा बाड़मेर/रामसर। ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलक...
हाथमा में ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।
@देवीसिंह देवड़ा
बाड़मेर/रामसर। ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को राउमावि हाथमा में सम्पन्न हुई।
समापन समारोह सरपंच बाघसिंह सोढा के मुख्य आतिथ्य प्रधानाचार्य रामस्वरूप खींची की अध्यक्षता और भीयाराम लेघा, प्रेमाराम सोलंकी, अमरसिंह राव, धीराराम गांगला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
पीईईओ एवं आयोजन सचिव रामस्वरूप खींची ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि 15 ग्राम पंचायतों की टीमों में 360 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें छात्र वर्ग कबड्डी में हाथमा प्रथम व सियाणी द्वितीय खो - खो में पादरिया प्रथम व खड़ीन द्वितीय, जिम्नास्टिक में हाथमा प्रथम व इन्द्रोई द्वितीय, एथलेटिक्स में हाथमा प्रथम व खड़ीन द्वितीय रहें।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग कबड्डी में चाडी प्रथम व भिण्डे का पार द्वितीय, खो - खो में खड़ीन प्रथम व हाथमा द्वितीय, जिम्नास्टिक में हाथमा प्रथम व इन्द्रोई द्वितीय रहें।
विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिया गया।
तीन दिन चली प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्था भोजन सरपंच परिवार व रायसिंह, सांवलसिंह परिवार विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा की गई।
व्याख्याता मुकेश चौधरी द्वारा पारितोषिक स्वरूप 21 हजार रूपए भेंट किए। पुरस्कार भीयाराम लेगा व स्मृति चिह्न केशाराम तरड़ द्वारा दिया गया।
इस दौरान निर्णायक मंडल, दल प्रभार, व्यवस्थापक, शिक्षकगण, ग्रामीण, खिलाड़ी उपस्थित रहें। संचालन मोहित बाना ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं