पनावड़ा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का बांडी धोरा से शुभारंभ। बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के राजस्व ग्र...
पनावड़ा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का बांडी धोरा से शुभारंभ।
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के राजस्व ग्राम बांडी धोरा में गुरुवार को स्थानीय ग्रामिणजनों और सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थि में जल जीवन मिशन की हर घर नल कनेक्शन की शुरुआत की गई।
विधिवत पूजन के बाद पानी की पाइप लाइन को बिछाने के लिए खोदी जाने वाली खाई की खुदाई के लिए मशीनें चल पड़ी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में दूर - दराज ढाणियों में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या एक मात्र पीने के पानी की रहती हैं जो आज कार्य आरंभ होने से पूरी होती दिखाई दे रही हैं। वही सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मूंढ ने बताया की सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत पूरे पंचायत का खाका तैयार किया जा चुका हैं जिसमें पनावड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले छः राजस्व गांवों के लिए आगामी दिनों में पाइप लाइन बिछाकर हर घर को जलापूर्ति योजना में शामिल कर देने का लक्ष्य हैं।
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस जेजेएम स्कीम के तहत साल 2024 के दिसम्बर तक हर घर नल से जोड़ने और हर एक नागरिक तक शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए चल रहे देश के सबसे बड़े जल जीवन मिशन में तेजी से कार्य करवाए जा रहे हैं। जिले में शत प्रतिशत ग्राम जल स्वच्छता समितियों के गठन के बाद अब अलग अलग गांवों की स्कीमों के अनुमोदन के बाद वहां पाइप लाइन बिछाने, वाटर स्टोरेज बनाने, पम्प हाउस निर्माण और अन्य कार्यों को तेजी से किया जा रहा है।
ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में रेगिस्तानी एवं मरूस्थलीय क्षेत्र होने के साथ ही सतही एवं भू-जल की कमी और गांव-ढाणियों के बीच दूरी अधिक होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण घर-घर पेयजल उपलब्ध करवाने में सरकार की यह स्कीम किसी वरदान से कम नहीं हैं।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मूंढ, उपसरपंच पनावड़ा बिजलाराम मेगवाल, ठेकेदार श्यामलाल बिश्नोई, पूनमाराम हुड्डा, खेताराम हुड्डा, तेजाराम दर्जी, पूनमाराम लेगा, नरपतराम सारण, रेखाराम सारण, जगरामाराम मेगवाल, राणाराम सांई, मलाराम, भारूराम देवासी, पूनमाराम देवासी, भेराराम राहड़, प्रभुराम पंवार, हिमताराम डेलु, मंगलाराम तरड़, चैनाराम हुड्डा सही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं