Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिवाना, बेरानाडी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

सिवाना, बेरानाडी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के भाखरड़ा बेल्ट मे स्थित बेर...

सिवाना, बेरानाडी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन।



@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के भाखरड़ा बेल्ट मे स्थित बेरानाड़ी ग्राम पंचायत मे सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत सरपंच अणसी देवी की अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21, 21-22 एंव 22-23 के प्रथम 6 माह के तहत किये गये नरेगा कार्यो, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय, एंव विधालय मे पक रहे मिड डे मील का किये गये। भौतिक सत्यापन एंव आय व्यय का ब्यौरा ग्राम सभा मे पाठन किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश जोगशन, उपसरपंच गणपत सिंह, पंचायत समिति सदस्य भँवरा राम, पीईईओ सुरेश रावल, कनिष्ठ लिपिक वेनीराम तेली, सामाजिक अंकेक्षण दल से बीआरपी दीपाराम, वीआरपी जगदीश कुमार, राजू देवी, हसीना बानो, देवाराम एम, देवाराम सहित पंचायत सहायक, बीएलओ, एएनएम, समस्त वर्ड पंच, आंगनवाड़ी कर्मचारी, कृषि पर्यवेक्षक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं