कल्याणपुर, सड़क दुघर्टना में राह चलते राहगीर की मौत, गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार। @ राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। थाना अधिकारी कैलाश द...
कल्याणपुर, सड़क दुघर्टना में राह चलते राहगीर की मौत, गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार।
@ राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। थाना अधिकारी कैलाश दान चारण ने बताया कि सरवड़ी निवासी सोमाराम मेघवाल (46) पुत्र राणाराम अपने खेत से घर की तरफ लौट रहा था इस दौरान मामाजी थान के पास तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे सोमाराम उछलकर 10-15 फीट दूर जाकर गिरा। इससे मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। गाड़ी वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लग गए। सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन व ग्रामीण गाड़ी वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर डीएसपी मदन लाल मीणा, पचपदरा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद परिजनों की सहमति से शव को कल्याणपुर मोर्चरी में रखवाया।
कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान के मुताबिक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं