कबड्डी संघ जैसलमेर की तीन बालिकाएं जेएनवीयू विश्वविद्यालय की राष्ट्रिय टीम में चयन। जैसलमेर। जिला कबड्डी संघ जैसलमेर की तीन कबड्डी बालिका खि...
कबड्डी संघ जैसलमेर की तीन बालिकाएं जेएनवीयू विश्वविद्यालय की राष्ट्रिय टीम में चयन।
जैसलमेर। जिला कबड्डी संघ जैसलमेर की तीन कबड्डी बालिका खिलाडियों जयनारायण विश्व विद्यालय जोधपुर की राष्ट्रिय टीम में चयन हुआ जो राष्ट्रिय कबड्डी प्रतियोगिता खेलने टीम जाएगी इनमे से संघ की खिलाडी सुमित्रा को टीम की कप्तानी दी गयी हैं। संघ जिला अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने बताया की जिला कबड्डी संघ की बालिका टीम की तीन महिला खिलाडियों सुमित्रा कुमारी, प्रेम कुमारी, रेखा कुमारी का चयन जोधपुर विश्व विद्यालय की कबड्डी टीम में किया गया हैं, इनमे से सुमित्रा कुमारी को टीम की कप्तानी सौंपी गयी हैं। बताया की भणियाणा निवासी तीनो महिला खिलाडियों को कोच और संघ के चयनकर्ता राजेंद्र कुमार जाखड़ द्वारा प्रशिक्षित की गयी हैं। जैसलमेर से तीन खिलाडियों का एक साथ चयन होने पर संघ सरंक्षक केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला, पूर्व सभापति अशोक तंवर, संयोजक सेनि खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर, सचिव चन्दन सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई सहित संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं और बधाइयाँ देते हुए ख़ुशी जताई। जैसलमेर में हाल ही में आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में टीम विजेता रही थी, तीनो खिलाड़ी टीम का हिस्सा थी। इनमे रेखा कुमारी कमला नेहरू विश्विद्यालय और प्रेम कुमारी जैसलमेर महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं। कोच राजेंद्र कुमार जाखड़ के नेतृत्व में तीनो खिलाड़ियों को रेल से टीम में शामिल होने के लिए विदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं