Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गत माह के खाद्यान्न वितरण की अवधि दस नवम्बर तक बढ़ी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गत माह के खाद्यान्न वितरण की अवधि दस नवम्बर तक बढ़ी।  बाड़मेर, 5 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ...

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गत माह के खाद्यान्न वितरण की अवधि दस नवम्बर तक बढ़ी।



 बाड़मेर, 5 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अक्टूबर-2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 7 नवम्बर 2022 तक बढ़ा दी है। 
जिला कलेक्टर (रसद) लोक बंधु ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न 31 अक्टूबर 2022 तक वितरण किया जाना था, लेकिन विभाग के संज्ञान में लाया गया कि माह के अन्त में पोस मशीनों में सॉफ्टवेयर अपडेशन के दौरान आई तकनीकी समस्या के कारण 31 अक्टूबर 2022 तक सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा सका है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण हो सके इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अक्टूबर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न वितरण की अवधि 10 नवम्बर तक बढ़ाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं