नेहरो की ढाणी स्कूल में शिक्षक ट्रांसफर से खफा विद्यार्थीयों ने स्कूल के जड़ा ताला। @रामाराम चौधरी बाड़मेर/सिणधरी। राउप्रावि नेहरो की ढाणी स्...
नेहरो की ढाणी स्कूल में शिक्षक ट्रांसफर से खफा विद्यार्थीयों ने स्कूल के जड़ा ताला।
@रामाराम चौधरी
बाड़मेर/सिणधरी। राउप्रावि नेहरो की ढाणी स्कूल में शिक्षकों के स्थानांतरण से खफा विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। छात्र सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रांसफर निरस्त करने की मांग पर अड़ गए। घंटों प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस स्कूल पहुंचा। इस दौरान वार्ता और समझाइश के बीच करीब तीन-चार घंटे के प्रदर्शन के बाद सीबीईओ द्वारा वैकल्पिक शिक्षक लगाने के आश्वासन के बाद विद्यार्थी माने और स्कूल गेट का ताला खुल पाया।
दरअसल हायर सेकेंडरी स्कूल नेहरों की ढाणी में 479 विद्यार्थियों का नामांकन है। स्कूल में कुल 23 पद है इसमें से 7 पदों पर ही शिक्षक लगे हुए है, ऐसे में 16 पद रिक्त है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक मजबूरी में तीन-तीन विषय पढ़ा रहे है। बीते दिनों स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक हुकमाराम का स्थानांतरण भी अन्य स्कूल में हो गया। स्थानांतरण से नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। विद्यार्थी वहीं पर धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम को लेकर विद्यार्थियों का कहना है कि उनके स्कूल में पहले से शिक्षकों के पद रिक्त है और अब एक और ट्रांसफर कर दी गई। अर्द्धवार्षिक एग्जाम आने वाले ऐसे में हमारी पढ़ाई चौपट हो जाएगी।
उधर सीबीईओ ईश्वराराम का बताया कि नेहरों की ढाणी स्कूल में एक टीचर का ट्रांसफर करीब एक माह पहले हो गया था। मंगलवार को उसको रिलीव करने पर स्टूडेंट ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर बच्चों से वार्ता की। बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आश्वासन पर बच्चे मान गए और गेट का ताला खोल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं