बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार का नागरिक अभिनंदन। बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन के पंवार का गुरुवार को नागरिक...
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार का नागरिक अभिनंदन।
बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन के पंवार का गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस समारोह में प्रशिक्षु IAS निवृत्ति सोमनाथ आव्हाड के सानिध्य में अश्विन के पंवार के बालोतरा में पहली बार अतिरिक जिला कलेक्टर का पद स्वीकृत होकर उस पद पर कार्यग्रहण करने पर नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी ओम जोशी ने पंवार का साफा पहनाकर बहू मान किया और नागरिकों की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई ने पंवार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कार्य करने की बहुत संभावना है। उन्होंने कहा कि बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद पर पद स्थापित होने से पंवार का कार्यक्षेत्र बढ़ गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अभिनंदन समारोह में उनके अल्प समय में बाड़मेर में कार्य करने की प्रवृत्ति का बखान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रवण पारीक, खगेन्द्र कुमार, फरस सिंह, सुमेर सिंह, जुंझार सिंह, भंवरसिंह, केयर्न वेदांता के कार्मिक, धारा संस्थान के पदाधिकारी, तिरूपति क्रिएशन, रंगधारा संस्थान सहित अनेक गणमान्य नागरिक शिक्षक और खिलाडी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं