Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण।

राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण। बाड़मेर, 14 नवंबर। राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने सोम...

राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण।



बाड़मेर, 14 नवंबर। राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली एवं खुद इंदिरा रसोई में भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।
राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन सोमवार को अचानक कलेक्ट्रेट के सामने महावीर पार्क में स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री को देखा तथा वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद उन्होने नगर परिषद सभापति दिलीप माली और जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वहां बैठकर भोजन किया। 
उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद एवं इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है। 



उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है। 
जैन ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आम जन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं