सात बहनों की सहायता राशि के नाम पर ठगी करने वाले आरोपीयों में एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा। बाड़मेर/बालोतरा। सर्व समाज द्वारा दुखान्तिका के ब...
सात बहनों की सहायता राशि के नाम पर ठगी करने वाले आरोपीयों में एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा।
बाड़मेर/बालोतरा। सर्व समाज द्वारा दुखान्तिका के बाद आथिर्क सहायता हेतु जारी किये गये फोन पे नम्बरों को आरोपियों द्वारा एडिट कर अपने फोन पे नम्बर सोशल मिडिया पर वायरल कर आथिर्क राशि का गबन करने के बाद लोगों में भारी रोष था।
ज्ञात रहे गत 13 नवंबर को सिणधरी में खेताराम व उसकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मृत्यु होने के बाद मृतक के 7 पुत्रियों की देखरेख व पालन - पोषण के लिए सोशल मीडिया पर मीडिया बन्धुओं द्वारा सहायता के लिए मुहिम चलाई गई। जिसमें पीड़ित परिवार के फोन पे नम्बर जारी किये गये थे, मगर अज्ञात आरोपीयों द्वारा उन नम्बरों को एडिट कर अपने - अपने फोन पे नम्बर डालकर आथिर्क सहायता राशि का गबन करने की घटना पर लोगों में भारी रोष होने एवं पुलिस थाना बालोतरा में उसके सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज होने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व वृताधिकारी, वृत बालोतरा के सुपरविजन में उगमराज सोनी थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र कुमार को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
ऐसे हुआ था मामला दर्ज
गुड़ामालानी के मालपुरा निवासी भगाराम पुत्र चिमाराम जाट ने 19 नवम्बर को पुलिस थाना आरजीटी, पुलिस थाना बालोतरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, सिणधरी में हुई सड़क दुघर्टना में 13 नवम्बर खेताराम व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके पीछे परिवार में 7 पुत्रियों की देखरेख व पालन - पोषण के लिए मीडिया द्वारा सहायता के लिए मुहिम चलाई थी उसमें लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये की राशि मृतक खेताराम की पुत्री ओमी के खाते में जमा हो गई है। जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से खाता व फोन पे नंबर के पोस्टर को एडिट करके कई लोगों ने अपने खुद के फोन पे नंबर दे दिये जिससे कई लोगों ने रूपये भेज दिये और उनके फोन अब बंद आ रहे है। जिनके फोन पे नम्बरों के जरिये लाखों रूपये डाले गये है। जिससे इन लोगों के द्वारा जमा करवाई गई राशि वापिस मृतक खेताराम की पुत्री ओमी के खाते में लाई जाने की कायर्वाही करावे एवं भविष्य में इस प्रकार से लोग दुबारा ऐसी हरकत नहीं करे जिसके लिए कानूनी कायर्वाही करावे। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
ऐसे हुई कायर्वाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दिये गये निर्देशानुसार बालोतरा के पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करके पिड़िता ओमी के नम्बरों को एडिट करने वाले अज्ञात आरोपीयाें के द्वारा फोन पे व अन्य वोलेट एप के जरिये धोखाधड़ी पूवर्क आथिर्क सहायता राशि को अपने फोन पे मोबाईल नम्बर सोशल मीडिया पर वायरल कर राशि अपने खातों में जमा करने वाले आरोपीयों की पहचान उनके मोबाईल नम्बरों व उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र सुरताराम जाट निवासी लापुन्दड़ा, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर को आज 20 नवम्बर को बालोतरा से दस्तयाब कर गहनता पूवर्क पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पुछताछ जारी है। इस प्रकरण में सरीक अन्य आरोपीयों की पहचान व तलाश जारी है।
गठित पुलिस टीम
इस मामले की करवाई के लिए गठित की गई पुलिस टीम में बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, सब इंस्पेक्टर राजुराम, हैड कानि. महेशाराम, कानि. उदयसिंह, कानि. अशोक कुमार और कानि. दुगार्राम पुलिस थाना बालोतरा शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं