धनाऊ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह बैठक का हुआ आयोजन। @खुमदान चारण बाड़मेर। जिले के धनाऊ ग्राम पंचायत कृष्ण का तल...
धनाऊ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह बैठक का हुआ आयोजन।
@खुमदान चारण
बाड़मेर। जिले के धनाऊ ग्राम पंचायत कृष्ण का तला गांव वासियों का तला में मंगलवार को स्वयं सहायता समूह के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद एवं पंचायत राज विभाग के माध्यम से संचालित ग्राम संगठन रोशनी राजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक हुई। जिसमें ग्राम संगठन के अध्यक्ष शांता देवी, सचिव पप्पू देवी, कोषाध्यक्ष धाई देवी, वीओए मुमल देवी व बी. पी. एम. दिनेश कुमार ने फीता काटकर बैठक का शुभारंभ किया। जिसमें बीपीएम दिनेश कुमार, आरपीआरपी टूगी देवी, टोंक जिले से आयी वीओसीआरपी की टीम सुनिता चौधरी, सीमा देवी, हरबाई ने स्वयं सहायता समूह की प्रक्रिया और समूह में सदस्यों की संख्या गठन का उद्देश्य, ग्राम संगठन वीओ से मिलने वाले लाभ और बैंक से जुड़कर खाता खुलवाने सहित महिला स्वावलम्बन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। वही स्वयं सहायता समूह गठन को लेकर अन्य गाँवो में भी बढाने के बारे मे विचार विमर्श किया गया। इस के दौरान लाजपत, मोहन और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं