बाड़मेर नगर परिषद की पहल, अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त प्रदेश का पहला वाईफाई युक्त आश्रय स्थल। बाड़मेर, 9 नवंबर। बाड़मेर नगर परिषद ने अभिनव पहल कर...
बाड़मेर नगर परिषद की पहल, अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त प्रदेश का पहला वाईफाई युक्त आश्रय स्थल।
बाड़मेर, 9 नवंबर। बाड़मेर नगर परिषद ने अभिनव पहल करते हुए जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आश्रय स्थल की शुरूआत की है। यह प्रदेश का पहला ऐसा आश्रय स्थल है, जिसमें इंटरनेट के लिए वाई फाई की सुविधा है। इसकेे अलावा केयर टेकर के साथ ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल के पास संचालित नगर परिषद के आश्रय स्थल में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। कई वर्षाें से संचालित इस आश्रय स्थल में अब होटल की तर्ज पर ठहरने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस आश्रय स्थल में गरीब, बेसहारा, निराश्रित परिवार, वृद्ध एवं दिव्यांग महिला, पुरूष एवं बच्चों के ठहरने एवं विश्राम की समुचित निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
नगर परिषद सभापति दिलीप माली एवं आयुक्त योगेश आचार्य ने अनूठी पैरवी करते हुए आश्रय स्थल की तस्वीर बदल दी है। आयुक्त योगेश आचार्य के मुताबिक आमतौर पर आश्रय स्थल एवं सुविधाओं को लेकर आमजन में अच्छी छवि नहीं रहती है। ऐसे में हमने यह तय किया कि आश्रय स्थल में होटल की तर्ज पर ठहरने वाले लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उनके मुताबिक बाड़मेर नगर परिषद ने पहली मर्तबा पहल करते हुए आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए गर्म बिस्तर, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, प्राथमिक उपचार, चौकीदार, रजाई एवं गददे के साथ शुद्ध पानी तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था करवाई है। इसके अलावा यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए लाकर सिस्टम स्थापित किया गया है। आयुक्त आचार्य के मुताबिक मौजूदा समय में भगवान महावीर टाउन के पास, आदर्श स्टेडियम एवं वृद्धिचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड में नगर परिषद की ओर से आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है।
इंदिरा रसोई की सुविधाः
आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए आठ रूपए की दर से भोजन सुविधा भी नजदीक में इंदिरा रसोई पर उपलब्ध है।
वाई फाई सुविधाः
आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए नगर परिषद की ओर से आवश्यक होने पर इंटरनेट के लिए निःशुल्क वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर संचालित प्रदेश में यह पहला ऐसा आश्रय स्थल है, जहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इंटरनेट की उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं