बायतु कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन। @मनोहर लाल पंवार बाड़मेर/बायतु। राजकीय महाविद्यालय बायतु और राजकीय कन्य...
बायतु कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।
@मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर/बायतु। राजकीय महाविद्यालय बायतु और राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु की समस्याओ के समाधान के लिए स्थानीय विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन दिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि व्याख्याताओं की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है तथा अनेकों समस्याओें का विद्यार्थियों को सामना करना पड़ रहा है, इसलिए रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, कॉलेज में विज्ञान संकाय खोला जाए, कॉलेज का नाम खेमा बाबा महाविद्यालय बायतु करवाने के साथ एम.ए. में भी अतिरिक्त विषय खोलने के लिए ज्ञापन दिया और कहा गया कि सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
महासचिव प्रियंका गोलेच्छा ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु का भवन आवंटित करके खाली पद भरकर नियमित कन्या महाविद्यालय बायतु शुरू किया जाए और अन्य समस्याओं का पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आश्वासन दिया जल्द ही आपकी मांगे पूरी की जाएंगी।
सयुक्त सचिव इन्द्र कुमार कोडेसा ने बताया कि काफी समय से राजकीय महाविद्यालय बायतु में प्राचार्य का पद रिक्त पड़ा है प्राचार्य का पद शीघ्र भरा जाए तथा महाविद्यालय में लाइब्रेरी बनी हुई है लेकिन पुस्तकें उपलब्ध करवाने और खेल के लिए सामग्री की व्यवस्था आर्थिक सहयोग से की जाए।
इस दौरान पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष धर्माराम मूंढ, छात्र प्रतिनिधि हेमाराम धतरवाल, सुमेर कुमार मेगवाल, छात्रा प्रतिनिधि प्रज्ञा जैन, प्रकाश लिलर, चन्द्र प्रकाश कोडेसा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं