बायतु थाने में जनसुनवाई का शुभारंभ, प्रतिदिन दोपहर परिवादी अपनी समस्या बता सकता है। आमजन मे विश्वास कायम करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता : ...
बायतु थाने में जनसुनवाई का शुभारंभ, प्रतिदिन दोपहर परिवादी अपनी समस्या बता सकता है।
आमजन मे विश्वास कायम करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता : थानाधिकारी चौधरी
@शौकत सोलंकी
बाड़मेर/बायतु। पुलिस थाना बायतु में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन दोपहर 12 से 1:30 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कोई भी परिवादी अपनी समस्या बता सकता है। बुधवार को बायतु थाने में थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में जनसुनवाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चौधरी ने कहा कि
बायतु पुलिस थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने और पुलिस द्वारा आमजन के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई बायतु थाना क्षेत्र का कोई भी परिवादी या आम नागरिक अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है। जनसुनवाई मे मिली अपील का जल्द से जल्द निवारण करके आमजन को राहत पहुंचाई जायेगी
कोई टिप्पणी नहीं