इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट संपन्न, राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को सौंपी G20 की अध्यक्षता। इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट बुधवार ...
इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट संपन्न, राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को सौंपी G20 की अध्यक्षता।
इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट बुधवार दोपहर खत्म हो गई। मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अगले साल के लिए अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी। प्रेसिडेंसी मिलने के बाद मोदी ने कहा- दुनिया इस वक्त भारत की तरफ देख रही है। उसे हमसे उम्मीदें हैं। अगले एक साल के दौरान हम चाहेंगे कि जी-20 एकजुट होकर काम करे। अब अगले साल होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने अलग-अलग शहरों व राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना दुनिया का विकास संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में भी महिलाओं के नेतृत्व को प्राथमिकता देनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मैं आश्वासन देता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयास रहेगा कि G-20 नए विचारों की परिकल्पना व ग्रुप एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करे।
G-20 की तरफ आशा की नजर से देख रही है दुनिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत G-20 की जिम्मेंदारी ऐसे समय में ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनाव, आर्थिक मंदी, ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों, महामारी के दुष्प्रभावों सहित अन्य दिक्कतों से जूझ रहा है। ऐसे समय में विश्व G-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं