Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

OBC वर्ग युवाओं के हितों के लिए किसी भी हद तक जाएगी RLP, नहीं होने देगी कुठाराघात: बेनीवाल

OBC वर्ग युवाओं के हितों के लिए किसी भी हद तक जाएगी RLP, नहीं होने देगी कुठाराघात: बेनीवाल प्रदेश में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करन...

OBC वर्ग युवाओं के हितों के लिए किसी भी हद तक जाएगी RLP, नहीं होने देगी कुठाराघात: बेनीवाल




प्रदेश में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने को लेकर लम्बे समय से चल रहे मुद्दे ने एक बार फिर सियासी तापमान गरमा दिया है। प्रदेश सरकार से वार्ता के बाद भी राज्य में ओबीसी वर्ग को 21 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिलने पर राजस्थान में सियासी बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है। एक तरफ जहां खुद गहलोत सरकार के मंत्री, विधायकों ने इसे लेकर मोर्चा खोल रखा है, तो वहीं प्रदेश के युवाओं की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को खुली चेतावनी दी है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसी भी कीमत पर ओबीसी वर्ग के युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात नहीं होने देगी। इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पर भी जमकर निशाना साधा।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को लेकर भाजपा के साथ कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि, 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने सुनियोजित रूप से ओबीसी वर्ग के युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया था। तत्कालीन सरकार के फैसले से ओबीसी वर्ग के युवाओं को प्रदत आरक्षण में विसंगतियां पैदा हो गई। इसके बाद से ही लगातार राज्य सरकार की हर एक भर्ती में ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, हमने उचित माध्यम से यह मसला तत्कालीन जिम्मेदारों के समक्ष रखा और मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को पत्र भी लिखे। यही नहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों ने ही विधानसभा के पटल पर भी यह मामला उठाया था, परंतु कांग्रेस के एक नेता जिन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया वो अब अपने क्षेत्र में उनकी राजनैतिक जमीन धंसने के बाद बौखलाहट में केवल और केवल ओबीसी वर्ग के युवाओं को गुमराह करने के लिए अपनी बात रख रहे है। जबकि वो स्वयं जब मंत्री थे तब उनके महकमे में हुई भर्ती में भी ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ अन्याय हुआ और जाटों को जब ओबीसी आरक्षण दिलवाने के लिए जन आंदोलन चल रहा था तब वो नेता तो जाटों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने के विरोध में खड़े नेताओं के साथ अपने सुर मिला रहे थे। यहां आपको बता दें कि सांसद बेनीवाल अपने इस बयान से सीधे - सीधे बायतु विधायक हरीश चौधरी पर निशाना साधा है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ऐसे में अब पूर्व मंत्री को ओबीसी युवाओं के चिंता सता रही है जबकि सत्ता के मद में उन्हें कभी युवाओं की याद नही आई। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ओबीसी वर्ग के युवाओं को न्याय दिलवाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जल्द ही बड़ा जन आंदोलन करेगी और पूर्व में भी जहां भी धरना प्रदर्शन हुए वहां RLP के प्रतिनिधि ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ खड़े थे। यही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो RLP राजधानी जयपुर का भी घेराव करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं