Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

Video: खेती किसानी में देशी अंदाज में नजर आए जांगिड़...सर

Video: खेती किसानी में देशी अंदाज में नजर आए जांगिड़...सर अपने खेत में बाजरी के डोके काट रहे यह शख्स है हमारे बाड़मेर जिले के पहले आईपीएस सां...

Video: खेती किसानी में देशी अंदाज में नजर आए जांगिड़...सर





अपने खेत में बाजरी के डोके काट रहे यह शख्स है हमारे बाड़मेर जिले के पहले आईपीएस सांगाराम जांगिड़। जांगिड़ सर देश भर में ख्याति प्राप्त आईपीएस में से एक है। तमिलनाडु राज्य के पूर्व DGP (पुलिस महानिदेशक) रह चुके   जांगिड़ इन दिनों अपने गृह जिले बाड़मेर में हैं।तमिलनाडु ही नही देश भर में सर जांगिड़ की लोकप्रियता इतनी है कि इन पर अलग अलग भाषाओं में कई ब्लॉक बस्टर फिल्में बन चुकी हैं। भारतीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रैनिंग में जांगिड़ सर के अनुभवों और सेवाकाल के बारे में पढ़ाया जाता है। सरलता और सादगी क्या होती है कोई इनसे सीखें। इनका अपनी खेती किसानी के लिए बचपन की यादों को फिर अंगीकार करना हमारी संस्कृति के वाहक के रूप में नजर आता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं