Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

Video: उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी और पुरानी गौशाला में धूमधाम से मनाया गया श्री गोपाष्टमी महोत्सव।

Video: उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी और पुरानी गौशाला में धूमधाम से मनाया गया श्री गोपाष्टमी महोत्सव। @लक्ष्मी शर्मा  बंगाल/सिलीगुड़ी। पूरे उत्तर...

Video: उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी और पुरानी गौशाला में धूमधाम से मनाया गया श्री गोपाष्टमी महोत्सव।




@लक्ष्मी शर्मा 
बंगाल/सिलीगुड़ी। पूरे उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी और पुरानी गौशाला श्री दार्जिलिंग सिलीगुड़ी गौशाला जो बाबूपाड़ा सालबाड़ी सिलीगुड़ी में स्थित है। कार्तिक के महीने में गोपाष्टमी के अवसर पर इस गौशाला में श्री गोपाष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 2 दिन तक लगातार चलने वाले यहां गोपाष्टमी महोत्सव के तहत एक बड़े मेले का आयोजन हर साल किया जाता है इस साल भी बड़े स्तर पर गौशाला के प्रांगण में मेले के साथ-साथ रात भर चलने वाले भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गौ पूजन व साधारण सभा के साथ-साथ सुबह की शुरुआत प्रभात फेरी के द्वारा की गई। सभी गाय को गुड़ खिलाया गया। लगातार दो दिन तक होने वाले इस महोत्सव के आयोजन में भजनों के कार्यक्रम के लिए बाहर से भजन मंडली बुलाई गई थी।


जिन्होंने भक्तों का मन अपने भजनों से मोह लिया। दार्जलिंग सिलीगुड़ी गोशाला के संचालन के लिए कुल 25 लोगो की कमिटी है। उक्त कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नकीपुरिया तथा सचिव गौरीशंकर गोयल हैं। सचिव गौरीशंकर गोयल से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बार 139 वासी गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत 2 दिनों तक लगातार भजनों का मेले का तथा पूजा पाठ का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। गौ सेवा हमारा परम धर्म है। कहते हुए उन्होंने कहा कि गाय में सभी देवता वास करते हैं अगर हम गौ माता को प्रसन्न कर पाते हैं। उनकी सेवा कर पाते हैं। तो मान लीजिए कि हमने भगवान की पूजा कर ली हमारा धर्म सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि हम गौ माता की सेवा करें आने वाली नई पीढ़ी को यह गोपाष्टमी महोत्सव एक संदेश देगा कि उन्हें भी इसी तरह गौ माता की सेवा करनी है। उसकी रक्षा करनी है। और उसे अपने जीवन में शामिल करना है।

कोई टिप्पणी नहीं