प्रजापत ने अपने जन्मदिन पर 10वीं बार रक्तदान किया बाड़मेर/बालोतरा। शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तकोष मित्र मण्डल के सद...
प्रजापत ने अपने जन्मदिन पर 10वीं बार रक्तदान किया
बाड़मेर/बालोतरा। शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तकोष मित्र मण्डल के सदस्य खेताराम प्रजापत ने अपने जन्मदिवस पर फालतू के खर्च नहीं करते हुए जीवन मे दसवीं बार रक्तदान किया।
अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की टीम की और से हऱ दिन एक मानवता की मिशाल बनाई जाती है प्रतिदिन 7-8 से यूनिट रक्तदान करवाया जाता है।
मिडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई ने कहा कि टीम के सदस्य खेताराम प्रजापत अपने जन्मदिन पर फालतू खर्च न करके रक्तदान कर महान कार्य किया है जो युवाओं के लिए प्रेरणा है इसलिए फालतू खर्च से बचना चाहिए और रक्तदान जैसे महान कार्यों मे भाग लेना चाहिए।
इस दौरान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, संस्थापक राजूराम गोल, लेब टेक्निसियन दिनेश बारूपाल, दिलीप माली आदि सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं