संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रकरण में 2 अभियुक्त गिरफ्तार जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि संजीवनी क्...
संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रकरण में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों की जमा राशि के गबन के प्रकरण में 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के मामले में SOG ने 2 और गिरफ्तारियां की हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि 30 नवम्बर को टीम द्वारा की गई दबिश में अभियुक्त जसवन्त सिंह को ग्राम इन्द्रोई जिला बाड़मेर तथा गिरधर सिंह को सालावास, जोधपुर से दस्तयाब किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गौरतलब है कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा राजस्थान एवं गुजरात में 237 शाखाएं खोलकर करीब 2 लाख निवेशकों द्वारा निवेशित हजारों करोड़ रूपये की जमा राशि का गबन किया गया। इस सम्बन्ध में स्पेशल आपरेशन ग्रुप द्वारा प्रकरण संख्या 32 / 2019 थाना एसओजी पर पंजीबद्ध कर सोसायटी के संचालक विक्रम सिंह सहित 11 अभियुक्तगण को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
अनुसंधान से पाया गया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर दस्तावेजों की कूटरचना कर वर्चुअल शाखाएं खोलकर तथा संचालक के परिजनों, मित्रों व कर्मचारियों के नाम फर्जी ऋण स्वीकृत होना दर्शित करते हुए निवेशकों की जमा धनराशि को धोखाधड़ी करते हुए विधि विरुद्ध अन्य शैल कम्पनियों, रियल एस्टेट तथा विदेशों में निवेशित किया। कुल 33 वर्चुअल शाखाओं के जरिए करीब 60,000 फर्जी ऋण आवेदन पत्र एवं 30 लाख फर्जी दस्तावेज तैयार कर हजारों करोड़ रूपये के ऋणों को लेख पुस्तकों में दर्शित किया गया ।
प्रकरण में करवाई गई फोरेंसिक ऑडिट एवं अनुसंधान से पाया गया कि सोसायटी के संचालकों द्वारा आपराधिक सांठ-गांठ करते हुए फर्जी ऋण दर्शित कर निवेशकों की जमा राशि में से गिरवर सिंह एवं जसवन्त सिंह के खातों में करोड़ों रूपये नकद जमा किए गए। उपरोक्त 2 अभियुक्तगण द्वारा निवेशकों की राशि से शैल कम्पनियों के शेयर भी क्रय किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं