बालोतरा पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 9 मोटरसाईकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर/बालोतरा। शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों ...
बालोतरा पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 9 मोटरसाईकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर/बालोतरा। शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों को गम्भीरता से लेकर सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में एक एक्शन प्लान तैयार किया गया। उक्त प्लान के तहत बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई तथा गठित टीम द्वारा एक्शन प्लान को फोलो करते हुए मुखबीरों व तकनिकी की सहायता से पिछले कुछ समय से सक्रिय वाहन चोरों पर नजर रखी गई, जिस पर टीम के अथक प्रयासों से वाहन चोर फुसाराम पुत्र चेनाराम जाट उम्र 24 साल निवासी पीरावास, माधासर, पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपी फुसाराम द्वारा अपने साथी प्रकाश व तेजाराम बेनिवाल के साथ मिलकर बालोतरा शहर से 5 व बाड़मेर शहर से 2 तथा जोधपुर शहर से 2 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार आरोपी फुसाराम द्वारा कुल 9 मोटरसाईकिल वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी फुसाराम की निशादेही पर कुल 9 मोटरसाईकिल बरामद की गई। साथ ही वाहन चोर गैंग से और भी कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके लिये पुलिस टीम के प्रयास जारी है।
चोरी की गई दुपहिया वाहनों का विवरण
- 1- हिरो ग्लैमर बिना नम्बरी चैसिस नंबर MBLJAR015H9L00672 इंजन नंबर JA06EHH9K 19957
- 2- यामहा एफ जेड चैसिस नंबर ME 1RG071CE0028887 इंजन नंबर G3C8E0080613
- 3- हिरो स्प्लेण्डर प्लस चैसिस नंबर MBL HAW112M4J04708 इंजन नंबर HA11EVM4104691
- 4- हिरो एचएफ डिलक्स चैसिस नंबर MBLHAW034K4J01230 इंजन नंबर HA11ENK4J02063
- 5- हिरो स्प्लेण्डर प्लस चॅसिस नंबर MBLHAR07XH4E05534 इंजन नंबर HA10AGH4E11896
- 6- सुपर स्प्लेण्डर चैसिस नंबर MBLJA05EKD9K05373 इंजन नंबर JA0SECD9K05195
- 7- सुपर स्पलेण्डर चैसिस नंबर MBLJAW097K4J00501 इंजन नंबर JA0SEGK9J06851
- 8- टीवीएस अपाची चैसिस नंबर MD634BE41J2A54806 इंजन नंबर BE4AJ2452729
- 9- हिरो एचएफ डिलक्स चौसिस नंबर MBLHAR022JGH05538 इंजन नंबर HA11ENJGH05461
इन मोटरसाईकिलों में से 5 मोटरसाईकिल फुसाराम, प्रकाश बेनिवाल व तेजाराम बेनिवाल द्वारा बाड़मेर और जोधपुर में अलग - अलग स्थानों से चुराई हुई बताने से धारा 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस लिया गया।
ये थी पुलिस टीम
इस कार्यवाही में बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी, उनि. राजुराम, हैड कानि. गोमाराम, कानि. जोगाराम, कानि. मेघाराम, कानि, भूपेन्द्रसिंह साईबर सैल बाड़मेर शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं