अजमेर ACB ने कानोड में 30 हजार की रिश्वत राशी लेते तीन को किया ट्रैप उदयपुर। जिले में अजमेर एसीबी टीम ने कानोड नगरपालिका की अध्यक्ष चंदा मी...
अजमेर ACB ने कानोड में 30 हजार की रिश्वत राशी लेते तीन को किया ट्रैप
उदयपुर। जिले में अजमेर एसीबी टीम ने कानोड नगरपालिका की अध्यक्ष चंदा मीणा उसका पति सत्यनारायण मीणा सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बाबेल को परिवादी से 30 हजार की रिश्वत राशि लेते ट्रैप किया है। इस खबर को लेकर क्षैत्र में हडकंप मच गया है।
एसीबी अजमेर संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक समीरकुमार सिंह ने बताया कि परिवादी से सेल्फी पोइन्ट व अन्य मामले में इन्होंने बिल पास करने की एवज में 40 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। इस पर आज तीनो को रिश्वत लेते ट्रैप कर आगे का अनुसंधान एडीजी दिनेश एम.एन.के निर्देशन में किया जा रहा है।
एसीबी के डीजु बी.एल.सोनी के निर्देशन में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं