Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में आधार संग्रहण के लिए विशेष शिविर 11 दिसंबर को

बाड़मेर जिले में आधार संग्रहण के लिए विशेष शिविर 11 दिसंबर को बाड़मेर, 01 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मतद...

बाड़मेर जिले में आधार संग्रहण के लिए विशेष शिविर 11 दिसंबर को



बाड़मेर, 01 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा संग्रहण का कार्य मुख्य रूप से संपादित किया जा रहा है। इसको लेकर 11 दिसंबर को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर इस कार्य के लिए अगस्त से लेकर दिसंबर तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संबंधित राजकीय एवं गैर राजकीय संस्थाओं को यह कार्य संपादित करने के लिए अवकाश के दिन खुले रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 एवं 25 दिसंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने परि क्षेत्र से संबंधित भाग संख्या के बीएलओ को सूचित करें कि इन तिथियों को आयोजित विशेष शिविर में मतदान केंद्र पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6 में एकत्र करना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं