मंडी में रखे कपास में आग लगने से लाखों रूपये का हुआ नुकसान जोधपुर/फलोदी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति परिसर में रखे कपास में ...
मंडी में रखे कपास में आग लगने से लाखों रूपये का हुआ नुकसान
जोधपुर/फलोदी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति परिसर में रखे कपास में आग लगने से करीब 40 लाख का कपास जलकर खाक हो गया है, करीब 2 घंटे बाद पहुंची एयरफोर्स स्टेशन की दमकल ने शेष बचे कपास को बचाने का प्रयास किया। फलोदी कृषि मंडी परिसर में मैसर्स शंकरलाल देवकिशन पालीवाल का खरीदशुदा कपास स्टॉक किया हुआ था, जिसको लोडर में डाला जा रहा था इसी दौरान स्पार्किंग से निकली चिंगारी से आग लग गई तथा देखते ही देखते करीब 40 क्विंटल कपास जिसकी कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है, जलकर राख हो गया। मंडी में उपस्थित मजदूरों, किसानों एवं व्यापारियों ने टैंकर एवं अन्य साधनों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, नगरपालिका को दमकल भेजने के लिये सूचना दी गई लेकिन पालिका की दमकल रिपेयरिंग के लिये जयपुर भेजी हुई है। पालिका द्वारा सीवर सेक्शन मशीन भेजी लेकिन उसका प्रेशर तेज नही होने के कारण आग पर नियंत्रण नही हो सका, ऐसे में आग पर काबू पाने के लिये एयरफोर्स से दमकल गाड़ी बुलानी पड़ी लेकिन तब तक करीब 70 प्रतिशत कपास जलकर खाक हो गया था। इस दौरान एसडीएम डॉ. अर्चना व्यास, मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई, थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, कृषि मंडी व्यापार संघ फलोदी के अध्यक्ष जयप्रकाश पुरोहित, उपाध्यक्ष बालकिशन पालीवाल, राहुल चौधरी सहित अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। कृषि मंडी के व्यापारियों ने कहा कि मंडी एवं इंड्रस्ट्रीयल एरिया के लिये अलग से दमकल गाड़ी की व्यवस्था होनी चाहिये ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं