बालोतरा में बड़ी लुटपाट की वारदात को अंजाम देने आई गैंग को पुलिस ने दबोचा, एक गिरफ्तार 1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को आता देख रात्रि में ...
बालोतरा में बड़ी लुटपाट की वारदात को अंजाम देने आई गैंग को पुलिस ने दबोचा, एक गिरफ्तार
1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को आता देख रात्रि में अन्धेरे का फायदा उठाकर गैंग के 8-9 सदस्य हुए फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज, फरार आरोपीयों की निरन्तर तलाश जारी।
बाड़मेर/बालोतरा। शहर में रात्रिगस्त के दौरान बड़ी लूटपाट करने के उद्वेश्य से स्कोर्पियो, बोलेरो कैम्पर व मोटरसाईकिल में पुरे औजार एवं उपकरणों के साथ घुम रही गैंग को दबोच कर 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर गैंग के लुटपाट करने की योजना को नाकाम करने में सफलता प्राप्त की हैं।
जानकारी अनुसार 30 नवम्बर को रात्रिकालीन गस्त में सहायक उप निरीक्षक पुरखाराम मय जाब्ता द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस गस्त पार्टी तुरंत भोलापीर दरगाह के पास खड़ी स्कार्पियो के आगे गाड़ी लगाकर जाब्ता सहित नीचे उतरे इतने मे थोड़ी दुरी पर आगे खड़ी बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर मे बैठकर चार व्यक्ति भाग गये तथा स्कार्पियो में से व्यक्ति उतरकर इधर उधर भागने लगे जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया तथा तीन युवक पास में खड़ी बिना नम्बरी मोटर साईकिल पर बैठकर भाग गये तथा एक व्यक्ति रेल्वे पटरियो की तरफ भाग गया। पुलिस पार्टी द्वारा पकड़े गये युवक का नाम पता पुछा तो अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र भुराराम निवासी बायतु होना बताया। साथ ही पकड़े गए युवक से पुलिस ने भागने वाले युवकों के नाम पुछे गये तो कैम्पर में बैठकर भागने वाले जालमसिह पुत्र भेरूसिंह बबुगुलेरिया, मदनलाल उर्फ महेन्द्र पुत्र पुनमाराम माडपुरा बरवाला तथा साईडो में भागने वालो में से ठाकराराम पुत्र हनुमानराम निवासी शिवपुरा नगर, अर्जुनराम पुत्र पदमाराम निवासी भोजासर, कमलेश पुत्र नवलाराम निवासी भोजासर , अशोक पुत्र लुम्भाराम निवासी पुनियो का तला होना तथा केम्पर में भागने वाले दो व्यक्तियो को नही पहचानना बताया। ओमप्रकाश ने बताया कि ठाकराराम वगैरा बायतु से गाड़िया लेकर आये आज कोई बड़ी लुटपाट करेगे। बिना नम्बरी स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो र्स्कार्पयो के अंदर एक भरी हुई इण्डेन गैस टंकी, एक औधोगिक कार्य मे प्रयुक्त होने वाली गैस से भरा हुआ सिलेण्डर तथा एक सफेद रंग का बैग मिला जिसके अंदर लाल मिर्ची पिसी हुई का पैकेट, गैस कटर पीतल का 1 फीट 10 इंच लम्बा, पीतल का रेगुलेटर जिसमे दो मीटर लगे हुए, एक चाबी रिंच पाना 10 नम्बर, एक हथोड़ी आसमानी रंग का लोहे का डंडा लगा हुआ, छोटा वायर काटने का कतिया, एक पीतल का रेगुलेटर, दो पीतल के जांइट, एक पीतल का नोजल, एक पीतल गैस रेंज नोजल, पॉच उनी टोपिया सिर सहित मुॅह गर्दन ढकने वाली, चमड़े के हाथो के दस्ताने चार, प्लास्टिक के केसरिया रंग के हाथो के दस्ताने छः, हाथो के कपड़े के दस्ताने आठ, मुॅह व सिर ढकने वाले काले रंग के मास्क चार, दो लोहे के लगिये लम्बाई 27 इंच व 36 इंच के पाये गये। ओमप्रकाश ने उक्त सामग्री लुटपाट मे काम मे लेने हेतु ठाकराराम वगैरा द्वारा लाई होना बताया। मुलजिम ओमप्रकाश के विरूद्व जुर्म धारा 399, 402/34 भादसं के तहत गिरफतार किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।
यह टीम ने सफलता हासिल
इस दौरान कॉन्स्टेबल दुर्गेश, भागीरथ, मेघाराम, दुर्गाराम, राजू मल, मुकेश मीणा ने सफलता हासिल करते हुए बड़ी वारदात को रोकने में सफलता हासिल की गई।
कोई टिप्पणी नहीं