Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

तस्करों की पुलिस पर फायरिंग डोडा पोस्त से भरी गाड़ियां लेकर भागे, एक तस्कर गिरफ्तार

तस्करों की पुलिस पर फायरिंग डोडा पोस्त से भरी गाड़ियां लेकर भागे, एक तस्कर गिरफ्तार  सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में तस्करों और प...

तस्करों की पुलिस पर फायरिंग डोडा पोस्त से भरी गाड़ियां लेकर भागे, एक तस्कर गिरफ्तार 




सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए डोडा पोस्त से भरी 2 गाड़ियां लेकर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस ने 1 तस्कर को पकड़ लिया, जिसके पास से पुलिस ने रिवॉल्वर और 5 कारतूस जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात मोरस पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान उदयपुर की तरफ से डोडा पोस्त भरकर तस्करों की दो गाड़ियां आई। इस दौरान एक तस्कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गाड़ी से उतर कर नाकाबंदी के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को हटाने की कोशिश करने लगा। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुझबुझ दिखाते हुए फायरिंग करने वाले को अपने काबू में कर लिया। लेकिन गाड़ियों में बैठे बाकी तस्कर फायरिंग करते हुए बैरिकेड को टक्कर मारकर गाड़ियां लेकर फरार होने में कामयाब हो गए।

मामले की जानकारी देते हुए पिंडवाड़ा डीएसपी जेठू सिंह करनोत ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के खट्टू गांव निवासी तस्कर अन्नाराम जाट को गिरफ्तार किया है। अन्नाराम से पुलिस को एक रिवॉल्वर मिली, जिसमें 5 कारतूस भरे हुए थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर से पूछताछ के साथ ही फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं