मुक बधिर बालिका दुष्कर्म प्रकरण में दो सह आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोत...
मुक बधिर बालिका दुष्कर्म प्रकरण में दो सह आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन मे शुभकरण खीची आरपीएस वृताधिकारी वृत गुडामालानी सुखराम विशनोई थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय टीम द्वारा मुक बधिर बालिका के साथ दुस्कर्म की वारदात में पुर्व गिरफतार मुख्य आरोपी सुनिल की इतला पर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जिसका पकडे जाने के भय से गाडी की बॉडी व टायरो को बदलकर छुपाया हुआ वाहन बरामद किया गया तथा उक्त प्रयुक्त वाहन में सहयोग करने वाले आरोपी ओमाराम व जयकिशन को गिरफतार कर मुलिजम जयकिशन के कब्जा से बोलेरो वाहन की बॉडी व टायर बरामद किए। गौरतलब हैं कि उक्त बालाइन्ड प्रकरण मे दिन रात कड़ी मेहनत कर सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस लोकशन, आसुचना संकलित कर उक्त सनसनी खेज प्ररकण मे मुख्य आरोपी व सह आरोपियों को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त वाहन व वाहन के बदले गये हिस्से बॉडी व टायरो को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। मुख्य आरोपी सुनिल व भजनलाल पांच योम पीसी रिमाण्ड तथा सह आरोपी जयकिशन व ओमाराम को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं