जिला स्तरीय एथलेटिक में सारणों की ढाणी विद्यालय का दबदबा, विद्यालय के दस खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन बाड़मेर। 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्...
जिला स्तरीय एथलेटिक में सारणों की ढाणी विद्यालय का दबदबा, विद्यालय के दस खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
बाड़मेर। 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 का आयोजन महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय किराडू रोड़ बाडमेर में किया गया। जिसमें राउमावि सारणों की ढाणी ( सारण कानजी नगर ) ग्राम पंचायत करालिया बेरा पंचायत समिति गिड़ा के छात्र - छात्रों ने 17 वर्ष व 19 वर्ष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मेडल जीते। जिसमें शोभा चौधरी पुत्री गंगाराम बलियारा ने 17 वर्ष छात्रा वर्ग ऊँचीकूद में स्वर्ण पदक, लम्बीकूद में स्वर्ण पदक, 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जितकर जिले की बेस्ट एथलीट बनी। नरेश जाखड़ पुत्र गंगाराम जाखड़ ने 19 वर्ष छात्र वर्ग ऊँचीकूद में स्वर्ण पदक, प्रमिला चौधरी पुत्री गोरधनराम कड़वासरा ने 19 वर्ष छात्रा वर्ग ऊँचीकूद में स्वर्ण पदक, ममता चौधरी पुत्री पीथाराम भाम्भू ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक, मुकेश चौधरी पुत्र रावताराम जाखड़ ने 17 वर्ष छात्र वर्ग तश्तरी फेंक में कांस्य पदक, ममता चौधरी पुत्री विरधाराम जाखड़ ने 19 वर्ष छात्रा वर्ग ऊँचीकूद में कांस्य पदक, 3000 मीटर वॉक में कांस्य पदक, शांति चौधरी पुत्री प्रहलादराम भाम्भू ने 17 वर्ष छात्रा वर्ग 3000 मीटर वॉक में कांस्य पदक जीता। इससे पहले 14 वर्ष छात्र- छात्रा जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 में भी छात्र व छात्रा दोनों वर्गों की चैम्पियनशिप जीत कर परचम लहराया हैं। इस सत्र 2022-23 में विद्यालय के दस खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। ये सफलता विद्यालय के समस्त स्टाफ का कठिन परिश्रम, खिलाड़ियों की लगन व अभिभावकों के भरपूर सहयोग की बदौलत ही सम्भव हुआ है। समस्त खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की शुभकनाएं और राज्य स्तर पर जीत की अग्रिम बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं