अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में बाड़मेर जिला कलेक्टर होंगे सम्मानित बाड़मेर,01दिसंबर। विशेष योग्यजन के कल्याणनार्थ उल...
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में बाड़मेर जिला कलेक्टर होंगे सम्मानित
बाड़मेर,01दिसंबर। विशेष योग्यजन के कल्याणनार्थ उल्लेखनीय कार्य करने पर बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय चयन समिति प्रदेश के समस्त जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विशेष योग्यजन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों का पुरस्कार के लिए चयन किया है। राज्य स्तर पर दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 169 अभिशंसित प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसमें विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, एजेंसियों के 40 प्रस्तावों में से 17 को राज्य स्तरीय चयन समिति ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय कार्य के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं अलवर जिला कलक्टर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सहारण ने बताया कि बाड़मेर जिले ने जिला कलेक्टर लोक बंधु के नेतृत्व में विशेष योग्यजन के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं मोनेटरिंग के साथ दिव्यांगों तक उसकी उपलब्धता एवं लाभ अदायगी को प्राथमिकता दी गई। इसी तरह रेपार्कबल इंडिया एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 93 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र,वर्ष 2021 में बाड़मेर जिले में प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 1669 दिव्यांगों की पहचान कर संयुक्त सहायता अंग उपकरण प्रदान किए गए। इस अभियान में बाड़मेर जिला पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले में फरवरी 2022 में राज्य सरकार की ओर से प्रदत 155 स्कूटियों का वितरण किया गया। मौजूदा समय में बाड़मेर जिले में करीब 22 हजार दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे है। लगभग 1800 दिव्यांग पालनहार योजना से लाभांवित है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में नवंबर 2021 में एलिम्को की सहायता से दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तर पर शिविर का आयेाजन कर करीब 40 लाख की लागत के संयुक्त सहायता अंग उपकरण वितरित किए गए। इससे 200 से अधिक दिव्यांगजन लाभांवित हुए। बाड़मेर जिले में हुए बेहतरीन कार्याें को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु का राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं