बायतु की बेटी एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी अपना दम @शौक़त सोलंकी बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालय की छात्रा देव...
बायतु की बेटी एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी अपना दम
@शौक़त सोलंकी
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालय की छात्रा देवी सांई का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। चयनित होने के बाद देवी अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवाएगी। देवी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर गांव पुनियों का तला, कॉलेज व परिजनों में काफी खुशी का माहौल है। देवी सांई ने मेहनत और लगन से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बैरड़ ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा आयोजित एथलेटिक्स ट्राइल में 1500 मीटर में राजकीय महाविद्यालय बायतु की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा देवी सांई ने प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही देवी सांई का राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं