बायतू पुलिस ने बिना नम्बरी स्कापिर्याें से अवैध डाेडा पोस्त, हथियार भारी मात्रा में नगदी पकड़ी। बाड़मेर। जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं हथिया...
बायतू पुलिस ने बिना नम्बरी स्कापिर्याें से अवैध डाेडा पोस्त, हथियार भारी मात्रा में नगदी पकड़ी।
बाड़मेर। जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बायतु मय पुलिस टीम द्वारा एक बिना नम्बरी स्कापिर्यों को जब्त कर उसमें 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 2 देशी पिस्टलनुमा कट्टे, 3 मैग्जिन, 22 कारतूस, एक वाॅकी टाॅकी हैडसेट सहित भारी मात्रा में नकद रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया की पुलिस थाना बायतु मय जाब्ता 30 नवम्बर रात्रि आठ बजे क्षेत्र में गस्त के लिए थाना से रवाना होकर बायतू कस्बे में पहुंचे इस दौरान टेलिफोन से सूचना मिली की बायतू कस्बे में बस स्टेण्ड के सामने दो स्कापिर्यो गाड़ी में सवार होकर आये बदमाश एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे है। उस सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के तुरन्त बायतु बस स्टैण्ड पहुंचे तो दोनों स्कापिर्यो गाड़ी वहां से रवाना हो गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो स्कापिर्यो वाहनों का बायतू कस्बे से पीछा शुरू किया गया। बायतु से करीबन 10 किलोमीटर दूर भोजासर स्कुल के पास से सऊओ की ढाणी की तरफ जाने वाली डामर रोड़ से आधा किलोमीटर जाने पर डामर सड़क से दाहिनी तरफ एक ग्रेवेल रोड़ के उपर स्थित एक मकान के पिछे की तरफ छिपकर खड़े होने पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा तुरन्त प्राईवेट वाहन से नीचे उतर कर उक्त दोनो वाहन स्कापियों में सवार बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया।
इस दौरान आरोपी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट निवासी सियोलो की ढाणी भोजासर व अशोक कुमार पुत्र मोटाराम जाट निवासी नरसाली नाडी एक वाहन छोड़कर दूसरे वाहन से भागने में सफल हो गये।
खड़ी स्कॉर्पियो में यह मिला
इस दौरान सूचना पर बायतू थाने से दूसरी पुलिस टीम भी पहुंच गई। वहीं पर खड़ी स्कापिर्यो को जब्त कर तलाशी ली तो स्कापिर्यो में 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 2 अवैध पिस्टल, 3 मैगजीन व 22 जिदा कारतूस सहित 6 लाख 75 हजार रूपए नकद, एक वाॅकी टाॅकी हैडसेट बरामद कर वाहन को जब्त किया गया।
पूर्व वांछित अपराधी
आरोपी अशोक कुमार पूर्व में एनडीपीएस एक्ट एवम आर्म्स एक्ट में वाछित अपराधी है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बायतू पर आरोपियों क विरूद्व एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश पड़ताल की जा रही है।
ये रहे टीम सदस्य
इस कार्यवाई में बायतु पुलिस थाना के थानाधिकारी ओमप्रकाश, हैडकानि. मोटाराम, सउनि. सांवलाराम, हैडकानि जगमालराम, हैडकानि. जैसाराम, कानि.
गंगाराम, कानि. आईदानराम, कानि. रूपकिशोर, कानि. मांगीलाल, कानि. नेनुराम, कानि. श्यामलाल, कानि. किरताराम, मकानि. मनीषा पुलिस टीम में शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं