बायतु कॉलेज में एबीवीपी ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप मनाया बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय मे...
बायतु कॉलेज में एबीवीपी ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप मनाया
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु के कार्यकर्ताओं ने महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर नमन करके पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी।
एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष विमला सियोल ने कहा कि भारतरत्न महामानव डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एबीवीपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया है, सामाजिक न्याय हेतु किया गया इनका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर संविधान के जनक थे उन्होंने अपने जीवन काल में छुआछूत और पूरी जिंदगी गरीब, दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी और समरसता व स्वतंत्रता - समानता भाई चारा, एकता की भावना प्रकट की, जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए।
इस दौरान छात्रसंघ महासचिव प्रियंका गोलेच्छा, नगर मंत्री सुमेर मेघवाल, नगर सहमंत्री हेमाराम चौधरी, इकाई सचिव प्रकाश लीलर सहित कार्यकर्ता ने विचार किए और बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता दिवस और महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाती है।
इस दौरान सयुक्त सचिव इन्द्र कुमार कोडेसा, मनोज धतरवाल, राजेन्द्र गोदारा, राकेश भुंकर, विजय लक्ष्मी, प्रज्ञा जैन, जमना कूकणा, मालू लेगा, घनश्याम, जगदीश कुमार, इंद्र कुमार, भावेश शर्मा, केसी गोदारा, सन्तोष कुमारी, पूजा कुमारी, चनणी कुमारी, मंजू पंवार, विमला, प्रमिला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं