बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजली सभा आयोजित @कविकान्त खत्री जोधपुर/फलोदी/बाप। संविधान निर्माता डॉ.बीआर अम्बेडकर क...
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजली सभा आयोजित
@कविकान्त खत्री
जोधपुर/फलोदी/बाप। संविधान निर्माता डॉ.बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को बाप कस्बे में समता सैनिक दल के तत्वावधान में पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता बनवारीलाल गुर्जर, एसएसडी तहसील अध्यक्ष गणपत भाट व सोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार ने कहा की बाबा साहब अपने जीवनकाल के समय में छुआछूत से खुद बहुत पीड़ित हुए, जिसके चलते छुआछूत के इस कलंक को देश से मिटाने के लिए मानवतावादी दृष्टीकोण को समझा। शिक्षा के बल से देश के संविधान निर्माता बनकर देश में समतामूलक समाज को शिक्षित किया। संविधान सभा में प्रभावी तार्किक संवाद से जबाब दिये। देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, श्रमिकों, महिलाओं को आज समानता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय संविधान से मिले है। इस मौके ग्राम ईकाई बाप अध्यक्ष पुरखाराम पूनड़, ठेकेदार ओमप्रकाश पंवार, पंकज, रमेश पंवार, चंदा, आरती पंवार, शोभा, रितिका पंवार, नारायण पंवार, रवि, मुरली पंवार, लाकेश गर्ग, पीयूष, मनमोहन, जसराज, राजेश पंवार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं