भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम @मनोहर लाल पंवार बाड़मेर/बायतु। राजकीय अंबेडकर...
भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम
@मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर/बायतु। राजकीय अंबेडकर छात्रावास पुराना गांव बायतु में किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट गोपाल कोडेचा ने बाबा साहेब की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता करते हुए सभी को संगठित करें। नगर अध्यक्ष रतनलाल रतनलाल राव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया। संविधान में भारत की आत्मा का निवास है सभी को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा भारत के संविधान के मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु की तरफ से डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान एडवोकेट गोपाल कोडेचा, एबीवीपी नगर अध्यक्ष रतनलाल राव, नगर मंत्री सुमेर कुमार मेघवाल, कॉलेज इकाई सचिव प्रकाश लीलड, महासचिव प्रियंका गोलेच्छा, सयुक्त सचिव इंद्र कोडेचा, रमेश कुमार चवदहिया, पवन लीलड़, अशोक खीसड़, रूपेश सऊ, विजयलक्ष्मी, प्रशांत, किरतारााम, धर्मेंद्र, जितेंद्र, देवपाल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं