Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जैसलमेर के डॉ. ओमप्रकाश भाटिया को 'रंग राजस्थान बाल साहित्य सम्मान'

जैसलमेर के डॉ. ओमप्रकाश भाटिया को 'रंग राजस्थान बाल साहित्य सम्मान' जयपुर/जैसलमेर। के सुप्रसिद्ध कवि कथाकार डॉ. ओमप्रकाश...

जैसलमेर के डॉ. ओमप्रकाश भाटिया को 'रंग राजस्थान बाल साहित्य सम्मान'


जयपुर/जैसलमेर। के सुप्रसिद्ध कवि कथाकार डॉ. ओमप्रकाश भाटिया सदस्य, पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, राजस्थान को जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रंग राजस्थान बाल साहित्य उत्सव में आयोजित भव्य समारोह में बाल साहित्य साधना के लिए 'रंग राजस्थान बाल साहित्य रत्न सम्मान' से नवाजा गया। 
      
उक्त सम्मान शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री, राजस्थान सरकार डॉ. बी. डी. कल्ला व प्रमुख शासन सचिव डॉ. गायत्री राठौड़ शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा उन्हें शाल ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदान किया गया। इस अवसर पर पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ख्यातनाम शायर इकराम राजस्थानी, उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा, सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, सदस्य सत्यदेव संवितेंद्र, गोविंद शर्मा, भगवती प्रसाद गौतम, डॉ. विमला भंडारी, अजीव अंजुम व अब्दुल समद राही सहित कई रंगकर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं