साइंस एक्टिविटी सेंटर विज्ञान अध्यापकों का प्रशिक्षण समाप्त, अध्यापकों ने ऐसे आयोजन की जरूरत बताई जैसलमेर। रेफ ग्लोबल और जिला प...
साइंस एक्टिविटी सेंटर विज्ञान अध्यापकों का प्रशिक्षण समाप्त, अध्यापकों ने ऐसे आयोजन की जरूरत बताई
जैसलमेर। रेफ ग्लोबल और जिला प्रशासन के तत्वाधान में किशनी बाई मगनीराम बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय में विक्रम सारा भाई साइंस एक्टिविटी सेंटर से सम्बंध साइंस एक्टिविटी सेंटर की स्थापना के बाद जिले की विभिन्न 23 विद्यालयों के पच्चीस विज्ञान अध्यापकों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर एक्टिविटी सेंटर में स्थापित उपकरणों और संसाधनों की न केवल जानकारी दी गई बल्कि प्रेक्टिकल करवाकर गतिविधियां बताई गई।
इस साईंस एक्टिविटी सेंटर में जिले की विभिन्न विद्यालयों के छात्र विजिट कर विज्ञान की गतिविधियों को बारीकी से सिख सकेंगे, इसके लिए दक्ष विज्ञान प्रशिक्षक नियुक्त किया गया हैं। जिले के पच्चीस विज्ञान अध्यापक प्रशिक्षित होने से विज्ञान छात्र - छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण के लिए आये अध्यापकों ने बताया की जिले में पहली बार विज्ञान विषय को लेकर गंभीर प्रयास हुए हैं। इस तरह की गतिविधियों से यकीनन छात्र - छात्राओं का शिक्षा स्तर उच्च श्रेणी का होने में मदद मिलेगी। इस तरह के प्रशिक्षण नियमित होने चाहिए। हमे बहुत कुछ सिखने को मिला जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा।
रेफ ग्लोबल की सीनियर कार्यक्रम अधिकारी करिश्मा तंवर भाटी ने बताया की आज हमने विज्ञान शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन किया। जिसमें जिले के 23 विद्यालयों के 25 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन सभी ने साझा किया कि पहली बार उन्होंने एक ऐसे विज्ञान प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें उन्होंने बहुत कुछ सीखा और एक गंभीर विषय पर आयोजित किया गया। एक संसाधन समूह बनाया गया है जिसमें 6 शिक्षक शामिल हैं जो पड़ोसी स्कूल (1-2 किमी के दायरे) से हैं। ये शिक्षक छात्रों को उनके स्कूल से लाने का बीड़ा उठाएंगे। छात्रों का पहला सत्र 4 मार्च को रखा गया है, जिसमें दो स्कूलों के छात्र एसएसी का दौरा करेंगे और अपने शिक्षक द्वारा लिए गए 3 घंटे के सत्र में भाग लेंगे। यह दो बैचों में आयोजित किया जाएगा, प्रत्येक बैच में 30-40 छात्र होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं