Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

धारा 144 का उल्लंघन: टोली बनाकर होली का जुलूस निकालकर कर रहे थे नारेबाजी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

धारा 144 का उल्लंघन: टोली बनाकर होली का जुलूस निकालकर कर रहे थे नारेबाजी, पुलिस ने दिखाई सख्ती भीलवाड़ा। धुलंडी काे लेकर शहर में ...

धारा 144 का उल्लंघन: टोली बनाकर होली का जुलूस निकालकर कर रहे थे नारेबाजी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

भीलवाड़ा। धुलंडी काे लेकर शहर में निकाले जा रहे जुलूस में हंगामा हो गया। प्रशासन की ओर से शहर में धारा 144 प्रभावी की हुई है। लेकिन कुछ युवाओं की टोली शहर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद युवाओं की टोली को आजाद चौक के पास रोक दिया। और उन्हें वापस खदेड़ा। जिससे हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोग नाराज हो गए। और कोतवाली थाने पहुंच गए। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सीटी नरेंद्र दायमा व कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया भी वहां पहुंच गए। वहां लोगों से समझाइश कर लोगों को शांत किया।

सीओ सीटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि मंगलवार को धुलंडी व अन्य त्यौहारों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी आदेश तक धारा 144 प्रभावी की हई। मंगलवार को कुछ युवाओं की टोली द्वारा होली खेलते हुए जुलूस निकालकर नारेबाजी की जा रही थी। यह धारा 144 का उल्लंघन माना गया। पुलिस ने आजाद चौक के पास सभी लोगों को सख्ती कर यह करने से रोका। इस दौरान युवा और उल्लंघन न करें, इसके लिए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं