Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कार में आए बदमाश, पेट्रोल पंप से रुपए लेकर भागे: सीसीटीवी देखने के बाद की नाकाबंदी

कार में आए बदमाश, पेट्रोल पंप से रुपए लेकर भागे: सीसीटीवी देखने के बाद की नाकाबंदी भीलवाड़ा। पेट्रोल पंप पर बदमाश ने आधी रात को ग...

कार में आए बदमाश, पेट्रोल पंप से रुपए लेकर भागे: सीसीटीवी देखने के बाद की नाकाबंदी

भीलवाड़ा। पेट्रोल पंप पर बदमाश ने आधी रात को गल्ले में रखे रुपए पार कर लिए। पंप पर दो कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें से एक कर्मचारी खाना खाने गया था। दूसरा टॉयलेट करने के लिए गया था। इस दौरान कार में सवार होकर आए बदमाश ने मौके का फायदा उठाया और रुपए पार कर लिए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद भीलवाड़ा की बनेड़ा पुलिस पंप पर पहुंच गई। सीसीटीवी की जांच में एक बदमाश कार से उतरता हुआ और वापस बैठता हुआ नजर आया है। इसके आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि जयपुर - कांकरोली स्टेट हाईवे 12 पर वीआईपी पेट्रोल पंप है। पंप के मालिक वैभव टेलर ने रात को थाने में मामला दर्ज करवाया। उसने बताया कि रात 11.30 उसके पंप पर दो कर्मचारी काम कर रहे थे। उसमें से एक कर्मचारी पंप के सामने बनी होटल पर खाना खाने गया था। वहीं दूसरा कर्मचारी टॉयलेट करने के लिए गया हुआ था। पीछे से एक युवक कार में सवार होकर पंप पर आया। युवक ने ऑफिस में घुसकर कर्मचारी नहीं होने का फायदा उठाया। और ऑफिस के गल्ले में पड़े कलेक्शन के 60 हजार रुपए पार कर लिए। और फरार हो गया।

पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पंप मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं