Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आबूरोड में आंधी के साथ हुई बारिश: आधे घंटे तक चली धूलभरी आंधी, आसमान में छाई रही काली घटाएं

आबूरोड में आंधी के साथ हुई बारिश: आधे घंटे तक चली धूलभरी आंधी, आसमान में छाई रही काली घटाएं सिरोही/आबूरोड़। शहर सहित आसपास के हि...

आबूरोड में आंधी के साथ हुई बारिश: आधे घंटे तक चली धूलभरी आंधी, आसमान में छाई रही काली घटाएं

सिरोही/आबूरोड़। शहर सहित आसपास के हिस्सों में सोमवार को अचानक से मौसम बदल गया। शाम 4.20 बजे जोरदार आंधी और बवंडर का शुरू हुआ, जो करीब 30 मिनट तक चलता रहा। धूलभरी आंधी से वाहनों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था। आंधी से कई जगह दुकानों से बोर्ड नीचे गिर गए। तलहटी क्षेत्र में जोरदार बवंडर से ठेला पलट गया।

वहीं आंधी के बाद बारिश का दौर भी क्षेत्र में शुरू हो गया है। हवाओं के साथ बारिश हो रही है। आंधी आने के दौरान क्षेत्र में धूलभरी मिट्टी का गुब्बारा उठने लगा। वही आंधी के बाद को क्षेत्र में बिजली गुल होने की सूचना भी मिल रही है।

शहर के गांधीनगर, मानपुर, आकराभट्टा सहित ग्रामीण इलाकों में आंधी का बवंडर देखा गया। आंधी और बारिश के दौर के बाद आसमान में काली घटाएं छाई रही। जिसके चलते शाम को ही मानो अंधेरा हो गया हो। विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कई जगह फॉल्ट की सूचना मिलने पर उन्हें दुरुस्त करने में लगे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं