Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

होली खेलते युवक की मौत: पानी से भरा मटका उठाते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरा, मौत

होली खेलते युवक की मौत: पानी से भरा मटका उठाते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरा, मौत पाली। शहर के निकट स्थित गुंदोज गांव निवासी मृतक छगनलाल। ज...

होली खेलते युवक की मौत: पानी से भरा मटका उठाते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरा, मौत


पाली। शहर के निकट स्थित गुंदोज गांव निवासी मृतक छगनलाल। जो पानी से भरे मटके के साथ नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
पाली के निकट गुंदोज गांव में मंगलवार को होली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब एक 32 साल का युवक होली खेलते समय अचानक नीचे गिर गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बांगड़ हॉस्पिटल चौकीप्रभारी महिपालसिंह ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर को पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज गांव में हुई। होली खेलते समय 32 साल का छगनलाल पुत्र मदनलाल पानी की मटका उड़ा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरा। जिसमें गंभीर चोट लगने के कारण परिजन उसे गुंदोज हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे पाली भेजा गया। बांगड़ हॉस्पिटल में जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।

लाइट फिटिंग का काम करता था युवक
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक लाइट फिटिंग का काम करता था। जिसके तीन और चार साल के दो छोटे बच्चे है। मंगलवार को घर में खुशी का माहौल था। सभी होली खेल रहे थे। इस दौरान छगनलाल पानी का मटका उठाकर होली खिलवाना चाहता था। लेकिन फर्श पर फैले पानी में उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं