Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

नवलगढ़ में निकला गैर जुलूस: तय समय पर हुआ पूरा, सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने बंद करवाया इंटरनेट

नवलगढ़ में निकला गैर जुलूस: तय समय पर हुआ पूरा, सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने बंद करवाया इंटरनेट झुंझनू। नवलगढ़ का प्रसिद्ध गेर ज...

नवलगढ़ में निकला गैर जुलूस: तय समय पर हुआ पूरा, सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने बंद करवाया इंटरनेट

झुंझनू। नवलगढ़ का प्रसिद्ध गेर जुलूस मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल के बीच निकला। गैर जुलूस अपने तय समय के अनुसार सुबह 8.15 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू हुआ, इस दौरान प्रशासन के कर्मचारी ही अधिक संख्या में मौजूद थे। इसके बाद जुलूस में धीरे-धीरे भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद जुलूस रवाना हुआ। प्रशासन ने जुलूस का समय तय किया था, लेकिन अधिक भीड़ के कारण जुलूस बहुत धीमी गति से चल रहा था। इस बीच प्रशासन ने नेटबंदी कर दी। जुलूस के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

इस बीच मोइनुदीन खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने गैर जुलूस में शामिल लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद पुरानी नगरपालिका से पहले समाजसेवी युसूफ भाटी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद यहां पर जुलूस रूक-रूक कर चलने लगा। इस दौरान प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद एडीएम जैपी गौड मे मोर्चा संभाला और जुलूस को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसके बाद सीआई सुनील शर्मा भी एक्टिव हो गए और जुलूस को तेजी से आगे बढ़ाया।

जुलूस में शामिल लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग देते हुए जुलूस को तय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे मस्जिद से क्रॉस करवा दिया। एसडीएम सुमन सोनल ने भी जूलूस पर पूरी निगरानी रखी। कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी व एसपी मृदुल कच्छावा भी गैर जुलूस पर निगरानी बनाए रखे हुए थे। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता, कर्मचारी व अधिकारी तैनात थे।

शहर के पारंपरिक गैर जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

इस मौके पर बीजेपी नेता डॉ. वीरपालसिंह शेखावत, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, बीजेपी नेता ओमेंद्र चारण, योगेंद्र मिश्रा, गिरधारीलाल इंदौरिया, अनिल पारीक, कैलाश जांगिड़, ईओ अनिल कुमार आदि मौजूद थे। लोगों ने नेटबंदी सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रशासन द्वारा जुलूस निकालने के लिए इतने बड़े स्तर पर इंतजाम किए है तो इंटरनेट सेवा बंद क्यों करनी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं