‘जल जीवन मिशन’ में नवाचारों को बनाया जाएगा जनहित का आधार कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिग में अधिकारियों के साथ विषय विशेषज्ञों का मंथन - बाड़मेर

जल जीवन मिशन में नवाचारों को बनाया जाएगा जनहित का आधार
कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिग में अधिकारियों के साथ विषय विशेषज्ञों का मंथन

‘जल जीवन मिशन’ में नवाचारों को बनाया जाएगा जनहित का आधार कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिग में अधिकारियों के साथ विषय विशेषज्ञों का मंथन - बाड़मेर

बाड़मेर :- देश भर दिसम्बर 2024 तक हर घर नल से जल को लेकर चलाए जा रहे जल जीवन मिशन में नवाचारों को जनहित का आधार बनाया जाएगा। लोगो को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पानी के उद्देश्य के साथ लोगो को जल जागरण से भी जोड़ना जरूरी है। यह बात हरीश चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में द्वितीय लेवल के अधिकारियों की केपेसिटी बिल्डिंग ऑन चेंज मैनेजमेंट में डॉक्टर इरा भटनागर ने कही। जोधपुर संभाग के चुनिंदा 15 अधिकारियों के लिए आयोजित विशेष सत्र को संबोधित करते हुए मैनेजमेंट विशेषज्ञ धीरज व्यास ने कहा कि खुद को रीइन्वेंट करने के कई फायदे होते हैं। यह आपको नए दिशाओं में सोचने की प्रेरणा देता है और आपके जीवन में नए और उत्तम तरीकों की खोज में मदद करता है। इसके अलावा, यह आपको अपने स्वयं के लिए नए संभावित अवसरों का खोज करने में मदद करता है और आपके लिए नए और बेहतर दृष्टिकोणों को खोलने में मदद करता है।इसके कुछ और फायदे हैं जैसे नए विचारों द्वारा नई समस्याओं के समाधान के लिए रुचि उत्पन्न होती है। आपकी भावनाओं, मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य को भी सुधारने में मदद मिलती है। खुद को रीइन्वेंट करने से आप अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्य और लक्ष्य को समझने में मदद मिलती है।अधिकतम फायदे में से एक है कि इससे आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको समय-समय पर खुद को रीइन्वेंट करने की जरूरत होती है।इस एक दिवसीय सेशन की शुरुआत में संस्थान के एचओडी राणीदान बारठ ने सभी को ट्रेनिग की महत्ता के बारे में जानकारी दी। एक दिवसीय ट्रेनिग में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज माथुर, बाड़मेर से आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह, जालौर से आई ई सी कंसल्टेंट धर्मेंद्र दुबे, एम एंड ई कंसल्टेंट दीपक कुमार, जोधपुर एम एंड ई कंसल्टेंट सुनीता चौधरी, जोधपुर एच आर डी कंसल्टेंट सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जैसलमेर आई ई सी कंसल्टेंट दिलबर खान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी को कैम्पस विजिट भी करवाया गया।

‘जल जीवन मिशन’ में नवाचारों को बनाया जाएगा जनहित का आधार कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिग में अधिकारियों के साथ विषय विशेषज्ञों का मंथन - बाड़मेर

Post a Comment

0 Comments