चार दिन से वॉल्टेज की समस्या से परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं - बाड़मेर, जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ (GSS)

चार दिन से वॉल्टेज की समस्या से परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं, स्कूलों के परिणाम भी जारी कर पा रहे हैं

चार दिन से बिजली वोल्टेज का ड्रामा आज पूरी बंद आज स्कुलों में बच्चों के परिणामों पर भी संकट का छाया।

 बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ (GSS) से निकलने वाली बिजली सप्लाई में जुड़ने वाले उपभोक्ता वॉल्टेज की समस्या से झूंझते नजर आ रहे हैं।

अब इसमें गलती विभाग की हैं या इन बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की हैं।

जोधपुर डिस्कॉम की हेल्पलाइन नंबर सेवा से बातचीत के दौरान भी कोई संतुष्ट जवाब या जानकारी नहीं दी गई।
सिर्फ K नंबर मांगकर शिकायत दर्ज करवाने के साथ क्षेत्रिय कार्यालय या अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं की जानकारी दी गई।

कानोड़ जीएसएस संभालने के लिए एक मात्र कर्मचारी :-
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले चार दिनों से वॉल्टेज की समस्या के चलते आम आदमी इसके लिए जिम्मेदार और जानकर को अपनी शिकायत बोलकर बता चुका हैं और अभी तक इस समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा हैं। इसका कारण एक ही मिल रहा हैं की कानोड़ जीएसएस संभालने वाला एक ही कर्मचारी हैं और एक के ही भरोसे पूरा बिजलीघर हैं और इस कर्मचारी के घर शादी होने के कारण छुट्टी पर चल रहा हैं और पीछे कोई जानकर कर्मचारी नहीं होने के कारण चार दिनों से वॉल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इनका कहना हैं :-

हमें जानकारी मिलते ही हम इस समस्या को ठीक करने में लग गए पर कोई समाधान नहीं मिला सोमवार को जानकारी मिली की अर्थ में पानी नहीं होने की वजह से यह समस्या आ रही हैं हम पानी की व्यवस्था करके हम दिक्कत दूर करने की कोशिश करेंगे।

– AEN (गिड़ा)

हमें आज ही फोन के माध्यम से सूचना मिली की कानोड़ जीएसएस से वॉल्टेज की परेशानी में चल रहा हैं।
हमने बातचीत की हैं अपने क्षेत्रीय अधिकारीयों से और जल्द ही बिजली आपूर्ति करवाने की कोशिश करेंगे।

– चीफ (जिला बिजली विभाग बाड़मेर)

 

हमें भी रोज सैकड़ों लोग फोन करके बताते हैं और शिकायत करते हैं पर हमारा कार्य सरकारी जीएसएस की लाइनों का हैं कानोड़ जीएसएस प्राइवेट ठेके पर हैं हम भी कुछ नहीं कर सकते हैं।

– भंवरलाल गोदारा (लाइन मैन)

Post a Comment

0 Comments